देहरादून: नागरिकता संशोधन बिल पर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तराखं डमें भी रुद्रपुर और देहरादून में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इसको लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल पर भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जो भी गलत तरीके से भ्रम फैलाने और उपद्रव करने का प्रयास करेगा। उनके खिलाफ सख्ती से निपटें। साथ ही कहा कि नागरिकता संशोधन बिल नागरिकता दिलाने के लिए है ना की नागरिकता छीनने के लिए। उन्होंने कहा कि जहां तक बात घुसपैठियों की है तो देश की आजादी के बाद बड़े स्तर पर कई बार अवैध तरीके से घुसपैठिए देश के अंदर घुसे हैं। यहां तक कि नॉर्थ ईस्ट में घुसे घुसपैठियों ने सरकारें बनाने का काम भी किया है।