जानकारी मिली है कि कार बारातियों से भरी थी। कार में 6 लोग सवार थे। हादसे में गंगदास पुत्र मुलदास उम्र 39, जियाराम पुत्र डुंगरदास उम्र 80 निवासी रावतसर बाड़मेर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जोधदास पुत्र खुमान दास उम्र 20 निवासी रावतसर बाड़मेर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनमें हिनेश पुत्र गंगदास उम्र 13 वर्ष निवासी सेवड़ा जिला जालोर, राजू पुत्र संजुदास उम्र 40, बालूदास पुत्र ओमप्रकाश उम्र 22 वर्ष निवासी रावतसर की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।