Dehradun

मसूरी में खाई में गिरी कार, कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत

Breaking uttarakhand newsमसूरी : टिहरी बाईपास लक्ष्मणपुरी के पास सड़क हादसा हुआ। जिसमे एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस से जानकारी मिली है कि लक्ष्मणपुरी के पास कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सड़क हादसे में कर के परखच्चे उड़ गए औऱ कार सवार बुरी तरह कार में फंस गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए लेकिन दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए दून अस्पताल रेफर किया गया जहां एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दीपक पुत्र रामसिंह निवासी आईडीएच बिल्डिंग के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रुप से घायल कार सवार प्रदीप राय निवासी स्प्रिंगव्यू मसूरी की हालत गंभीर है।

कोतवाल विद्या भूषण नेगी के अनुसार हादसा मंगलवार को देर शाम हुआ। हादसे के बाद दोनों घायल कार में बुरी तरह फंस गए थे। दरवाजे काटकर दोनों को कार से बाहर निकाला गया।

Back to top button