जी हां ऐसा ही एक मामला रोड़वेज बस को लेकर रामनगर से सामने आया. दरअसल रामनगर के सराईखेत से दिल्ली जा रही एक रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया लेकिन चालक की सूझबूझ के कारण बस में सवार सभी 15 यात्रियों की जान बच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह रामनगर डिपो की बस (यूके 07 टीए 3227) सराईखेत से वाया रामनगर होते हुए दिल्ली जा रही थी। बस में 15 यात्री सवार थे।तभी बारिश के चलते मरचूला के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। एक तरफ खाई होने पर चालक ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया, हादसे के बाद बस का आगे का शीशा टूटने के साथ ही साइड का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद किसी तहर ब्रेक सही कर बस रामनगर पहुंची तो यात्रियों को दूसरी बस से दिल्ली भेजा गया।