यूपी के सोनभद्र के चोपन ब्लाक के कोटा ग्रामपंचायत के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल की एक हैरान कर देने वाली वीडियो वायरल हो रही है जिसमे एक लीटर दूध में बाल्टी भरकर पानी मिलाया जा रहा है और वो बच्चों को दिया जा रहा है जो की पीना न पीना एक बराबर है। इस स्कूल के बच्चों को बुधवार के दिन के लिए तय भोजन के हिसाब से खिचड़ी और दूध दिया जाना था। हद तब हो गई जब यहां बच्चों को दूध देने से पहले एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाया गया और उसे 81 बच्चों को बांट दिया गया।
दोषी शिक्षक को किया कार्य मुक्त
वहीं इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों तक सूचना पहुंची। जिसके बाद एबीएसए ने प्राथमिक स्कूल सलईबनवा पर पहुँचकर दोषी शिक्षामित्र को कार्य मुक्त कर दिया है।
शिक्षक बोले- दूध समय से उपलब्ध नहीं हो पाया था
विद्यालय के प्रभारी शैलेश कन्नौजिया पहले मामले को दबाते दिखे। बाद में कहा- दो स्कूलों का प्रभार होने के कारण दूध समय से उपलब्ध नहीं हो पाया। दाई को एक लीटर दूध दिया गया था। इसको विद्यालय में शिक्षकों ने पिलवा दिया। हम दोबारा दूध की व्यवस्था करके लाए तो खंड शिक्षा अधिकारी ने दोबारा दूध पिलाने से मना कर दिया। बोले- अगले दिन पिलवा देना।
एबीएसए ने कहा- बच्चों को दोबारा दूध बांटा गया
खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश राय ने कहा- एक लीटर दूध को एक बाल्टी पानी में मिलाकर पिलाने की जानकारी मिली है। प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर शिक्षामित्र कबीर यादव को कार्यमुक्त कर दिया गया है। बाद में भूल सुधार करते हुए बच्चों को दोबारा भी दूध बांटा गया था।