जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के नारायणडीह निवासी अनिल की बेटी 16 साल की नेहा 16 मुंगराबादशाहपुर के बालिका हिंदू इंटर कॉलेज से इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुई थी। नेहा का सगा भाई 10 साल का रोहित कमालपुर सेंट मैरी स्कूल मे कक्षा छठवीं का छात्र है। सुबह छोटे भाई को स्कूल छोड़ने के लिए नेहा साइकिल से घर से निकली। कोदहूं गांव के पास पहुंचे तो प्रयागराज की तरफ आ रहा गिट्टी लदे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। भाई-बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ड्राइवर ट्रक को छोड़कर भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा।