वहीं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज कुछ ही देर पहले नई दिल्ली में पत्रकार वार्ता आयोजित कर उन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है जिनमें कई दिनों से उनके कांग्रेस में शामिल होकर पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात हो रही थी।
वहीं इसके बाद अफवाहों पर विराम लगातोे हुए सतपाल महाराज ने पत्रकार वार्ता आयोजित की और पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा, और पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में पूरे देश में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करूंगा। उन्होंने कहा कि ना मैं टिकट मांग रहा हूं ना ही लोकसभा चुनाव लड़ने की मैंने किसी के सामने इच्छा जताई है…यहां तक कि मेरे परिवार से भी कोई लोकसभा टिकट का दावेदार नहीं है। उन्होंने पार्टी या मुख्यमंत्री से अपनी नाराजगी की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया।