Big NewsUdham Singh Nagar

बड़ी खबर: सितारगंज से अल्मोड़ा घूमने गए लेबर सप्लायर की मौत, 13 दोस्तों पर हत्या का मुकदमा!

breaking uttrakhand newsसितारगंज: सितारगंज से अल्मोड़ा के डोल आश्रम घूमने पहुंचे युवकों में से एक की संदिग्ध मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सिडकुल में लेबर सप्लायर था। उसके साथ घूमने गए 13 साथियों को कहना है कि उसकी मौत गिरने से हुई है। लेकिन, उसके परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।

ये क्षेत्र राजस्व पुलिस के अंतर्गत आता है। पटवार ने बताया कि परिवार की शिकायत में कहा गया है कि सितारगंज के 13 युवक जागेश्वर अल्मोड़ा निवासी राजेश भट्ट के साथ लमगड़ा के डोल आश्रम घूमने आए। वहां से लौटते वक्त सभी लोग धारी के सरना मटियाल के जंगल में खाना बना रहे थे। शाम तक सभी साथ रहे।

साथियों का कहना था कि पार्टी के बाद जब सभी लोग गाड़ी में पहुंचे तो राजेश कहीं दिखाई नहीं दिया। सभी ने उसकी खोजबीन शुरू करने के साथ आवाज देकर ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों के आने के बाद राजेश को पास की खाई में गिरा देखा। जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन वो मर चुका था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शिकायत के आधार पर 13 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

https://youtu.be/kjRRZcJLug0

Back to top button