Big NewsNational

बड़ी खबर : AIIMS के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत, 27 मई को पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट

Breaking uttarakhand newsदिल्ली : एम्स के एक कर्मचारी की कोरोना के कारण मौत हो गई। कर्मचारी की रिपोर्ट 27 मई को पॉजिटिव आई थी और आज उसने दम तोड़ दिया। वहीँ, दूरदर्शन केंद्र के एक कर्मचारी की भी आज इलाज़ के दौरान मौत हो गई। उसे बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। बताया जा रहा है कि दूरदर्शन केंद्र कर्मचारी पिछले 14 दिन से दफ्तर भी नहीं आया था। उसकी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है। दूरदर्शन के 35 कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई है, जिसमें से छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 29 की रिपोर्ट निगेटिव है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच चार फेज के लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है। अनलॉक-1 के पहले फेज के लिए दिल्ली-एनसीआर तैयार है और दिल्ली सरकार सोमवार को अपनी रणनीति सार्वजनिक करेगी। वहीं एनसीआर के तमाम शहरों के स्थानीय प्रशासन भी इसकी तैयारी कर चुके हैं। जहां हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटी सीमाओं को खुला रखने का निर्णय लिया है, वहीं गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने अब भी दिल्ली से सटी सीमा को सील रखा है।

Back to top button