जी हां आपको बता दें कि 27 अप्रैल को यूपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ था जिसमेें बागपत जिले, बड़ौत की छात्रा तनु तोमर पुत्री हरेंद्र सिंह निवासी पुट्र्ठी ने 500 में से 489 (97.8) प्रतिशत अंक हासिल कर यूपी में टॉप किया जिसके बाद उसके घर में बधाइयों का तांता लग गया. वहीं अब यूपी योगी सरकार ने तनु तोमर को बड़ा तोहफा दिया. योगी सरकान ने छात्रा के नाम सड़क बनवाने का आदेश जारी किया. इसकी बात की जानकारी खुद बड़ौत पालिका चेयरमैन अमित राणा ने गुरुवार को दी। साथ ही भविष्य में तनु की पढ़ाई औऱ कोचिंग में भी सरकार मदद करेगी.
मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने अब तक ऐसा तोहफा किसी भी टॉपर को नहीं दिया है जो की चर्चा का विषय बना हुआ है.
साधारण किसान परिवार की बेटी है तनु तोमर