मिली जानकारी के अनुसार एक शराब की बोतल पर 60 से 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। गौर हो की कैबिनेट में नई आबकारी नीति को मंजूरी मिलने के बाद ही प्रदेश में शराब महंगी होने के संकेत दिए गए थे। एक अप्रैल से नई नीति लागू हो गई, जिसमें बढ़े दामों पर बिक्री शुरू हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार बता दें पहले देसी शराब का क्वार्टर 70 रुपये में मिलता था जिसकी अब कीमत बढ़कर 85 रुपये हो गई है. अंग्रेजी शराब की बोतल में भी 90 रुपये से लेकर 100 रुपये बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह बीयर के दाम भी बढ़े हैं। उधर आबकारी महकमा राजस्व महकमे को 2650 करोड़ का राजस्व दिया गया था, जो वित्तीय समाप्त होते पार हो गया है। विभाग को लक्ष्य से करीब 100 करोड़ रुपये ज्यादा मिले है।