देहरादून : कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बड़े काफिले के साथ गाड़ी से ही लोगों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे गाड़ियों को बहुत लंबा काफिला भी नजर आ रहा है, लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष इसे पूरी तरह गलत करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि ये सब बातें झूठी हैं।
कोरोना काल में जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम कर रहे हैं। वहीं, भाजपा में वापसी के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने का भाजपा के नेता गुनगान कर रहे हैं। चैंपियन के काफिल के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने वीडिया को ही गलत ठहरा दिया। साथ ही कहा कि विधायक को कल कार्यालय बुलाया है। उनसे इस संबंध में बात करेंगे।
वहीं, दूसरी ओर इस पूरे मामले में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का कहना है कि चैंपियन की वापसी पार्टी में हुई और यह पार्टी का मामला है, लेकिन जिस तहर से उनका काफिला निकला है। उसे उन्हें कोराना महामारी के दौर में नहीं निकालना चाहिए था। साथ ही कहा किये उत्तराखंड की संस्कृति से मेल भी नहीं खाता है।