
ऋषिकेश : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें अब तक कई लोगों की जानें जा चुकी है. पर्यटन स्थल होने के कारण बाहरी राज्यों से लोग यहां घूमने आते हैं. और अब तक अधिकतर सड़क हादसे बाहरी राज्यों के पर्यटकों के साथ घटे हैं.
वहीं एक बार फिर उत्तराखंड में सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से शिव पूरी के बीच एक कार खाई में जा गिरी जिसमे एक मासूम की मौत की खबर है औऱ 5 घायल हैं.
जानकारी मिली है कि एक ही परिवार के लोग अपनी दो गाड़ियों में घूमने आए थे जिनकी गाड़ी(up17m6528) ऋषिकेश-शिवपुरी के बीच मुनिकी रेती थाना, टिहरी गढ़वाल ब्रह्मपुरी के पास 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 6 लोग सवार थे. इस हादसे में काजल(17 साल) निवासी बड़ोली रोड बड़ौत जिला बागपत की मौत हो गई. वहीं 5 घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
मृतक
काजल पुत्री सुधीर उम्र 17 वर्ष निवासी
घायल
शिल्पी पुत्री सुधीर उम्र 17 वर्ष, अमित पुत्र सुधीर, अंकिता पुत्री महेंद्र उम्र 22 वर्ष, अनुष्का पुत्री नवीन कुमार उम्र 16 वर्ष निवासी b 63,मेन क्रांति नगर दिल्ली, अब्दुल हमीद पुत्र मो0 यामिल उम्र 25 वर्ष निवासी कोताना रोड, दक्षिण चमरान बड़ौत जिला बागपत (चालक)