Almorahighlight

दंपती ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, 4 महीने का बच्चा हुआ अनाथ

khabar ukअल्मोड़ा के द्वारा हाट से एक दंपती द्वारा जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है जिस कारण दोनों की मौत हो गई है औऱ अपने पीछे अपने 4 महीने के बच्चे को छोड़ गए.

मिली जानकारी के अनुसार दंपति द्वाराहाट के डोटल गांव के निवासी थे. जानकारी मिली कि सुंदर सिंह और उसकी पत्नी भावना खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गये. उन्होंने खाने के बाद जहरीला पर्दाथ खाया. उनके साथ उनका 4 महीने का बच्चा भी था. कुछ देर बाद कमरे से चीख पुकार की आवाज आई जिसके बाद उनके परिजन कमरे में पहुंचे जहां दोनों की हालात बेहद खराब थी.

वहीं आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पत्नी ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं पति की हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया जहां रास्ते में पति ने भी दम तोड़ दिया.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों की दो साल पहले शादी हुई थी. महिला कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ्य भी चल रही थी. वहीं जहरीला पदार्थ खाने के पीछे का कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस के मुताबिक मामले में किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आयी है.

Back to top button