National

आर्मी ड्रेस पहनकर स्कूल जाते हैं बच्चे, बचपन से ही देश सेवा सिखाता सरकारी स्कूल

indian Armyजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले में शहीद देश के 45 जवानों की आत्मिक शांति के लिए हरियाणा के सिरसा जिले के गांव पाना के सरकारी स्कूल के बच्चों ने गुरुघर में भोग डाला। ये सब इसलिए क्योंकि इस सरकारी स्कूल के बच्चे देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इतना ही नहीं पहली से आठवीं कक्षा के ये विधार्थी अपने स्कूल में भी इंडियन आर्मी की ड्रेस में ही पहुँचते हैं, स्कूल के टीचर पालविंदर शास्त्री इन विधार्थियों को इंडियन आर्मी में भर्ती होने का जज्बा पैदा कर रहे हैं।

इस गांव में देश सेवा का ऐसा माहौल बन गया है कि गांव के 16 युवा सेना में भर्ती हो चुके हैं तो 5 युवाओं का चयन हाल ही में हुआ है। खास बात यह है की ये सब युवा इसी सरकारी स्कूल से पढ़कर सेना में पहुंचे हैं। देश के टॉप 50 स्कूलों में इस स्कूल का नाम दर्ज है।

साभार : the sadaknama

Back to top button