Big NewsChampawat

शिक्षकों ने पीट-पीटकर तोड़ दी छात्र की टांग, अस्पताल में भर्ती

khabar ukचम्पावत: चम्पावत के कन्यूड़ा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र के पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिक्षकों ने छात्र की पीट-पीटकर टांग तोड़ दी। छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस छात्र की पिटाई की गई, वो 9वीं में पढ़ता है। स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को गलत बताया। प्रधानाचार्य ने छात्र के पिता पर ही फोन पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्यूड़ा के नौंवी कक्षा के छात्र ठाकुर सिंह का कहना है कि 24 जुलाई को उसका अपनी ही कक्षा की छात्रा सुनीता से किसी बात पर विवाद हो गया था। सुनीता की बहन ने इसकी शिकायत शिक्षकों से कर दी। छात्र का आरोप है कि अगले दिन 25 जुलाई को स्कूल जाने पर दो शिक्षकों ने उससे उठक-बैठक कराने के बाद पिटाई कर दी।

पिटाई के दौरान उसके पांव में गहरी चोटें आ गई। परिजन छात्र को चंपावत जिला अस्पताल ले गए तो एक्सरे कराने पर पर पता चला कि उसके पांव में फैक्चर है। छात्र ने नशिक्षकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इससे पहले भी जिले में शिक्षकों के द्वारा छात्रों की पिटाई के दो मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था।

Back to top button