Big NewsTehri Garhwal

ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहा ट्रक बीच सड़क पर पलटा, लगा लंबा जाम

khabar ukऋषिकेश: ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच बछैलीखाल में सड़क पर ट्रक पलटने से बदरीनाथ हाईवे पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। इस कारण से दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन फंस गए हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार ट्रक अचानक ही पटल गया था। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि ट्रैक कैसे पलटा।

सड़क पर पलटे ट्रक को सीधा करने के लिए क्रेन मंगाई गई है। ट्रेन आने के बाद ही ट्रक को सड़क से हटाया जा सकेगा। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। जाम के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button