Big NewsTehri Garhwal

महिला एसडीएम की बहादुरी को सलाम, लोगों के लिए दांव पर लगा दी अपनी जान

khabar ukटिहरी: कीर्तिनगर में तैनात एसडीएम आईएएस अनुराधा पाल ने लोगों के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। ऋषिकेश से श्रीनगर तक कई जगहों पर लैंडस्लाइड जोन बने हुए हैं, जिन पर आए दिन मलबा गिर रहा है। मलबे के दोनों ओर जाम में फंसे लोगों को निकालने के लिए एसडीएम अनुराधा खुद ही निकल गई और लोगों को हाथ पकड़कर दूसरी ओर लेजाने लगी। इस दौरान फिर से मलबा आया, जिससे वो चोटिल हो गईं। उनका उपचार किया जा रहा है।

अनुराधा पाल की जब से पोस्टिंग हुई है, वो आम लोगों के काम खूब कर रही हैं। बहुत कम समय में ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है। लोग उनकी उनकी कार्यशैली के कायल नजर आ रहे हैं। कल रात को ही उन्होंने बागवान में अवैध अतिक्रमण कर रहे लोगों को दौड़ा दिया था।

उनको बड़ी संख्या में अवैध अतिक्रमण की सूचना मिली थी, सूचना मिलते ही वो आधी रात को घटना स्थल पर पहुंच गई। खननकारियों से एडसीएम को देखकर हड़कंप मच गया। कुछ वहां से फरार हो गए। एसडीएम का कहना है कि अवैध कार्य बर्दास्त नहीं किए जाएंगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button