highlightTehri Garhwal

पिथौरागढ़ की तरह नैनबाग में भी धरने पर छात्र, जल्द प्रदेशभर में जोर पकड़ेगा आंदोलन

khabar ukनैनबाग: जौनपुर विकासखंड के नैनबाग में राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के छात्र संगठन और छात्र-छात्राएं चार सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे जिसमें छात्राओं ने नैनबाग बाजार में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

महाविद्यालय में ना तो बीए में पूरे विषय हैं और ना एमए के पूरे सबजेक्ट हैं। जो विषय हैं भी उनके पूरे शिक्षक ही नहीं हैं। महाविद्यालय में लंबे समय से गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र और संस्कृत जैसे विषयों की मांग हो रही है, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है। छात्राओं को बैठने के लिए फर्नीचर तक नहीं हैं। प्रोफेसरों के ज्यादातर पद रिक्त चल रहे हैं।

छात्र संघ और महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है। उनके आंदोलन को आज 3 दिन हो चुके हैं। छात्र संघ अध्यक्ष राज मोहन सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालय में टिहरी जिले के नैनबाग क्षेत्र से सटे उत्तरकाशी जिले, टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड और देहरादून जिले के जौनसार क्षेत्र के छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने आते हैं। विषय और प्राध्यपकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पढ़ता है। मजबूरन बच्चों को देहरादून का रुख करना पड़ता है।

khabar uk

Back to top button