Tehri Garhwal

चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर खाई में गिरी कार, एक की मौत

khabar ukचम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर जो दुराल गांव के पास  वैगनआर कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4:00 बजे ऋषिकेश से चंबा आ रही वैगनआर कार डीएल 02 एसी 1630 चंबा के नजदीक  दुराल गांव में सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी। हादसे में सबजीत सिंह (32 वर्ष) पुत्र उत्तम सिंह निवासी जड़धार गांव  की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जयपाल सिंह (40 वर्ष) पुत्र सुंदर सिंह निवासी जड़धार गांव और  कुलबीर सिंह (30 वर्ष) पुत्र भरत सिंह निवासी आमसेरा खाड़ी घायल हो गए।  घटना की  सूचना

Back to top button