Big NewsPithoragarh

धारचूला में खाई में गिरी जीप, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

khabar ukपिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में जीप गहरी खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार दो सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन सवारी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों के शव और घायलों को लोगों ने रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला।

गांव की ओर जा रही सवारी जीन धारचूला के पास गहरी खाई में समा गई। जीप के गहरी खाई में गिरने से परखच्चे उड़ गए। जीप में सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तीन लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

khabar uk

Back to top button