Big Newshighlight

गहरी नींद में हैं उत्तराखंड के मंत्री, मुख्यमंत्री ने कहा जाग जाओ

cm trivendra singh rawatदेहरादून: उत्तराखंड के गहरी नींद में हैं। मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया है, लेकिन पिछले ढाई माह में जिलों की जिला योजना समिति की बैठकें नहीं हो पाई हैं। जिसके चलते 2019-20 के लिए अब तक बजट ही जारी नहीं हो पाया है। नतीजतन जिलों की विकास योजनाएं ठप पड़ी हुई हैं। आलम यह है कि मंत्रियों को गहरी नींद से जगाने के लिए मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखनी पड़ी।

मंत्रियों की इस उदासीनता से नाराज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी प्रभारी मंत्रियों को पत्र लिखकर जिला योजना का अनुमोदन करने की याद दिलाई है। सीएम की इस चिट्ठी के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस ने उन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने सीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मंत्रियों की इस कार्यशैली को सीधेतौर पर सीएम की नाकामी बताया। कहा कि इस तरह से जिला योजना का बजट जारी नहीं हो रहा है। जिसका असर जिले के विकास कार्यों पर पड़ रहा है।

Back to top button