Dehradunhighlight

उत्तराखंड मौसम अलर्ट : अगले 12 घंटों में ओले गिरने और तेज आंधी की चेतावनी

khabar ukदेहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है। मंगलवार देर रात को देहरादून में पड़ी बारिश की फुहारों ने तपती गर्मी से कुछ राहत दिला दी है। राधानी के आसमान में आज भी हल्के बादल नजर आ रहे हैं। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में भी ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई। कुछ जगहों पर बारिश अब भी हो रही है।

मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों के दौरान ओले गिरने और तेज रफ्तार आंधी चलने का अनुमान लगाया है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी भी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आज बादल छाये रहेंगे। कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। जबकि कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में ओले गिर सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत व अल्मोड़ा में ओले गिरने की ज्यादा आसार नजर आ रहे हैं। जबकि मैदानी इलाकों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज आंधी चलने का अनुमान है। गढ़वाल क्षेत्र के कुछ मैदानी इलाकों में अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है।

Back to top button