Big Newshighlight

शर्मनाक: कलयुगी पिता ने किया बेटी के रेप का प्रयास, मां ने पुलिस से शिकायत कर बचाई बेटी की आबरू

khabar ukरुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के अंतरगत एक गांव में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। एक हैवान पिता ने अपनी ही बेटी के साथ रेप करने का प्रयास किया। पिता जब जोर जबरदस्ती करने लगा तो 14 साल की किशोरी ने शोर मचाकर अपनी अपने हैवान पिता से अपनी आबरू बचाई। लेकिन, उसने सफल नहीं होने पर किशोरी को कमरे में बंद कर दिया।

कलयुगी पिता ने पहले अपनी 14 साल की बेटी का रेप करने का प्रयास किया। जब बेटी ने शोर मचाया तो उसने डराधमका कर उसे चुप रहने को कहा। इतना ही नहीं उसने अपनी बेटी को घर में ही कैद कर दिया। किसी तरह लड़की मांग पुलिस तक पहुंची। तब जाकर पुलिस ने लड़की को आजादा कराया।

रुड़की कोतवाली में लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री पर उसका बाप पिछले लंबे समय से गलत नजर रखता था, जिसकी शिकायत उसकी पुत्री ने उससे कई बार की पर वह उसे नजर अंदाज करती आ रही थी। लेकिन, आज बाप ने उसकी पुत्री को एक कमरे में बंद कर रेप करने का प्रयास किया। जिसके बाद मासूम बेटी की मां ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई और पिता की सारी करतूत पुलिस को बताई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Back to top button