highlightSports

टीम इंडिया को करारा झटका, शिखर धवन टीम से बाहर

khabar uk2019 क्रिकेट विश्व कप में धमाकेदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला गुरुवार को मजबूत न्यूजीलैंड से होना है लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. जी हां आपको बता दें कि शिखर धवन के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. टीम के तीसरे मैच में तूफानी ओपनर शिखर धवन का खेलना अभी पक्का नहीं है।

आपको बता दें कि शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में चोटिल हो गए थे और फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतर सके थे। नाथन कोल्टर नाइल की गेंद पर शिखर धवन के बायें हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी जिसके लिए उनका इलाज चल रहा है। मैच के दौरान भी फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ब्रेक के दौरान उनकी जांच करते रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धवन अब तीन हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे। मतलब 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से होने वाले बड़े मैचों में धवन नहीं खेल पाएंगे।

Back to top button