
टिहरी : टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा की केमर घाटी की जीवनदायनी कही जाने वाली नहर का वजूद खत्म होता जा रहा है…नहर सूख गयी है जिससे लोगों को खेत मे धान की रोपाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. रोपाई के लिए तैयार होने वाला बीज सूखने और खत्म होने की कगार पर है. पानी की समस्या को लेकर लोगों में खासा रोष है औऱ उनका जीवन संकट में है. इन तमाम समस्याओं के लिए चलते ही लोग गांवों को खाली कर शहर की ओऱ रुख कर रहे हैं औऱ पलायन कर रहे हैं.
महिलाओं ने दिया सांकेतिक धरना
इसी के चलते आज बेलेश्वर गाँव की महिलाओं ने पानी की मांग के लिए रात 10:30 से 12 बजे तक सिंचाई गूल के पास सांकेतिक धरना दिया. धरना प्रदर्शन कर महिलाओं ने सिंचाई विभाग को चेताते हुए कल तक का अल्टीमेटम दिया और समस्या का हल ने होने पर चक्काजाम की चेतावनी दी है.
ऐसी हालत उन्होंने आज से पहले नहीं देखी-बुजुर्ग महिला
आपको बता दें कि नहर की जर्जर हालात और लोगों को धान की बीज के लिए पानी ना मिलने की वजह से महिलाओ में है खासा रोष है.इस पर गांव की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला चैता देवी का कहना है की ऐसी हालत उन्होंने आज से पहले नहीं देखी. बुजुर्ग महिला ने कहा कि हमारा कोई चौकीदार नहीं है. नाती-पोतों को छोड़कर खुद ही अपनी मांगों के लिए लड़ना पड़ रहा है.
महिलाओ ने एक स्वर में लगाए सिंचाई विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे
धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओ ने एक स्वर में सिंचाई विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए औऱ मांग न माने जाने पर चक्काजाम की चेतावनी दी है. आपको बता दें कि गांव के लिए कई दिनों से सिंचाई के पानी के बूंद बूंद को तरस रहे हैं लेकिन अभी तक किसी ने भी सुध नहीं ली है इससे गांव के लोगों में रोष है गुस्सा है।
नहर छतीयरा से सिलियारा आश्रम तक 10 किलोमीटर तक सिंचाई का साधन है
मिली जानकारी के अनुसार छतीयरा से सिलियारा आश्रम तक 10 किलोमीटर तक यह नहर सिंचाई का साधन है. अंतराष्ट्रीय पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा की तपोस्थली आश्रम में 28 मई 2016 की क्षेत्र में आई आपदा के बाद से नहर सिलियारा के मगढ़ नामक जगह पर छतिग्रस्त हो जाने के कारण और आजतक उसका मरम्मत ना होने के कारण नहर की जर्जर स्थिति है. जगह-जगह नहर की जर्जर स्थित होने के कारण ही पानी नहीं पहुंच रहा है।
धान के बीज को पानी न मिलने के कारण काश्तकार महिलाओं में रोष
वहीं अन्य इलाकों जैसे बेलेश्वर, श्रीकोट, चोपड़िया में धान के बीज को पानी न मिलने के कारण काश्तकार महिलाओं की चिन्ताएं अब रोष में बदलने लगी है। ऐसे में वे अपने को रोक नहीं पा रही है और धरना प्रदर्शन का मन बना चुकी हैं।
विधायक-एसडीएम को दी गयी सूचना
वहीं जब इस बारे में घनसाली एसडीएम फेंचाराम को फोन कर जानकारी दी गयी तो उन्होंने विभाग से बात करने की बात कही। इसी के साथ क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह को भी फोन कर धरने की समस्या की सूचना दी गयी. विधायक ने भी तुरंत कार्यवाही का भरोसा दिया.
महिलाओं ने दी चक्काजाम की धमकी
महिलाओ ने देर रात डेढ़ घण्टे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर किया हालांकि आश्वासन मिलने के लिए बाद महिलाओं ने धरना स्थगित कर दिया लेकिन गुस्साई महिलाओं ने सिंचाई विभाग को कल तक का अल्टीमेटम दिया साथ ही कल तक समस्या का हल न होने पर चक्काजाम की धमकी दी।