
टिहरी जिले के जौनपुर इलाके से शर्मसार कर देने वाले सामने आए…हाल ही में एक दलित युवक की मात्र शादी में खाने को लेकर हुए विवाद में जमकर पीटा गया जिससे उसकी जान चली गई. वहीं फिर से इसी इलाके में 30 मई को एक नाबालिग दलित लड़की से एक युवक ने अपना शिकार बनाया औऱ फरार हो गया जिसको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
गांव के ही लड़के ने किया नाबालिग बच्ची का रेप
आपको जानकारी के लिए बता दें कि 30 मई को जौनपुर के नैनबाग तहसील के सेंदुल गांव के ही एक 24 वर्षिया व्यक्ति ने 9 साल की नाबालिग बच्ची से रेप किया था और फरार हो गया था. वो पीड़िता का पड़ोसी था जो कि 9 साल की मासूम को उसके घर से उठाकर ले गया था और उसका साथ रेप कर फ़रार हो गया था. इसके बाद बच्ची को मेडिकल के लिए दून महिला अस्पताल लाया गया. जहां बच्ची की हालत में सुधार हो रहा है. वहीं आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसी में दलित युवक की पीटकर हत्या की गई थी
आपको बता दें कि पहले भी इसी क्षेत्र में दलित युवक की जमकर पिटाई की गई थी औऱ इलाज के लिए उसे देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 10 दिन बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद राजनीति में मानों भूचाल सा आ गया था. जिसके बाद पिटाई करने वाले कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था लेकिन आगे क्या कार्रवाही की गई किसी को नहीं पता.
आरोपी का बयान
आरोपी का कहना है कि वो नशे में था उसे नहीं पता क्या हुआ लेकिन उस पर ये आरोप लगाया जा रहा है उसे कुछ नहीं मालूम..
जात-पात का भेदभाव समाज के लिए घातक है और दुष्कर्म जैसी घटनाए जघन्य अफराध है आरोपी को जरुरी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए….