Big NewsDehradun

उत्तराखंड मौसम विभाग से राहत भरी खबर, इन दो दिनों में बारिश की संभावना

khabar ukउत्तराखंड के कई जिलों में खास तौर पर मैदानी जिले गर्मी की चपेट में है. लोगों का गर्मी से हाल बुरा है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेय पर्दाथ का सहारा ले रहे हैं.

वहीं मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर है. जी हां मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक जून से मौसम का मिजाज बदलने की आशंका है। आपको बता दें मौसम विभान ने 1 जून से 3 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश की आशंका जताई है. जिससे कुछ हद गर्मी से राहत मिलेगी.

वहीं मौसम विभाग ने हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर सहित कई मैदानी इलाकों में 2 जून के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना जताई है। साथ ही देहरादून में 2 और 3 जून को आंधी आने की संभावना भी जताई है। वहीं 4 जून को भी बादल छाए रहने की आशंका जताई है।

Back to top button