मार्शल आर्ट में उत्तराखंड की बढ़ती पहचान, पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के विजेताओं को मंत्री ने किया सम्मानित

खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को थर्ड ऑल इंडिया पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के विजेताओं को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के विजेताओं को किया सम्मानित
परेड ग्राउंड के मल्टीपरपज हॉल में आयोजित प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रेखा आर्या ने कहा कि मार्शल आर्ट श्रेणी के खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भी प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किए हैं।
ओलंपिक में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को क्वालीफाई करने का है प्रयास
खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों से कहा कि वह 2030 में भारत में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम और 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ओलंपिक जैसी खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को क्वालीफाई कराने के लिए प्रयासरत है।
सरकार के साथ-साथ समाज भी कर रहा खेलों को प्रोत्साहित: मंत्री
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड में अब सरकार के साथ-साथ समाज भी खेलों को प्रोत्साहित करने लगा है। जिस तरह से प्रदेश में खेल संस्कृति विकसित हो रही है, उससे स्पष्ट है कि उत्तराखंड की पहचान जल्द ही खेल भूमि के रूप में भी बन जाएगी।