Tehri Garhwal

टिहरी में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर झील में गिरे दो पैराग्लाइडर

टिहरी झील से एक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पर चल रहे टिहरी एक्रो फेस्टिवल के दौरान एक बड़ा हादसा होने से रह गया। दरअसल दो पैराग्लाइडर अनियंत्रित होकर सीधे टिहरी झील पर गिर गए। हालांकि गनीमत रही कि एसडीआरएफ की विशेष रेस्क्यू टीमें वहां पर पहले से ही तैनात थी। तुरंत ही उन्होंने दोनों पैराग्लाइडरों को रेस्क्यू किया और उनकी जान बचाई।

टिहरी झील में गिरे दो पैराग्लाइडर

जानकारी के लिए बता दें कि टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी में टिहरी एक्रो फेस्टिवल और नेशनल एसआईवी चैंपियनशिप 2026 चल रही थी। इसी बीच बीते दिन 29 जनवरी को पैराग्लाइडिंग गतिविधिया आरोजित की गई। इसी दौरान दो पैराग्लाइडर अनियंत्रित होकर टिहरी झील में गिर गए। पहले से झील में तैनात एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने दोनों पायलटों का रेस्क्यू किया।

एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

बिना कोई टाइम वेस्ट किए टीम दोनों पैराग्लाइडर पायलटों तक पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत दोनों पायलटों को सुरक्षित झील से बाहर निकाल दिया गया। जांच में दोनों पायलट पूरी तरफ सुरक्षित है। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button