Dehradun

Dehradun में धर्म पूछकर कश्मीरी युवकों के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dehradun News: बुधवार, 28 जनवरी को देहरादून के विकासनगर इलाके से कशमीरी युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। जहां पर एक दुकानदार से कहा सुनी होने के बाद विवाद बढ़ गया। इसी विवाद के चलते दुकानदार ने ना सिर्फ गाली-गलौच की बल्कि युवकों को बुरी तरह पीटा भी। जिसके चलते एक युवक को सिर पर चोट भी आई। अब इसी मामले में पुलिस ने आरोपी दुकानकार को गिरफ्तार कर लिया है।

कश्मीरी मुस्लिम युवकों के साथ देहरादून विकासनगर में मारपीट

धर्म पूछकर कश्मीरी युवकों को मारने वाले दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मारपीट के दौरान एक युवक के सिर पर ज्यादा चोट आई। जिसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया। जानकारी के अनुसार दोनों युवक छुट्टियों में कश्मीर से अपने पिता से मिलने आए थे। जो पौंटा साहिब में किराए पर रहते हैं और आसपास के इलाके में फेरी लगाने का काम करते हैं। दोनों युवक फेरी के काम में अपने पिता की सहायता कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:- कश्मीरी मुस्लिम युवकों के साथ देहरादून में मारपीट, धर्म पूछकर बेरहमी से पीटा

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने हुए पीड़ित की शिकायत पर दुकानदार संजय यादव और एक अन्य के खिलाफ धारा 117(2) और 352 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद माननीय न्यायालय के आगे आरोपी को पेश किया जाएगा। पुलिस की माने तो इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पहलुओं की अच्छे से जांच की जा रही है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button