Uttarakhand

धामी सरकार को मिली बड़ी कामयाबी, WINGS INDIA 2026 में उत्तराखंड बना Best Aviation स्टेट

उत्तराखंड ने एविएशन सेक्टर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट में 29 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित देश के प्रतिष्ठित एविएशन इवेंट WINGS INDIA 2026 में उत्तराखंड को “Best State for promotion of Aviation & Ecosystem” के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

WINGS INDIA 2026 में उत्तराखंड बना Best Aviation स्टेट

ये पुरस्कार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु द्वारा दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार के साथ चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनाने में एविएशन सेक्टर का प्रभावी उपयोग किया है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवाओं का विस्तार, हेलीपोर्ट और हेलीपैड का विकास, यात्रियों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं में हवाई संसाधनों का बेहतर उपयोग उत्तराखंड की पहचान बन चुका है।

देशभर में हुई सराहना

चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवाओं के जरिए वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग श्रद्धालुओं और सीमित समय में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुगम दर्शन की सुविधा मिली, जिसकी देशभर में सराहना हुई। इसके साथ ही सीमांत और दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने, उड़ान योजना के तहत कनेक्टिविटी बढ़ाने, एयर स्ट्रिप्स के उन्नयन और हेली-टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के प्रयासों को भी राष्ट्रीय मंच पर विशेष रूप से सराहा गया।

ये भी पढ़ें: CM ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात : पिथौरागढ़ से दिल्ली तक जल्द शुरू होगी नियमित फ्लाइट !

सामूहिक मेहनत का परिणाम है ये सम्मान: CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान उत्तराखंड की जनता, राज्य सरकार की टीम और एविएशन सेक्टर से जुड़े सभी हितधारकों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। सीएम ने कहा कि सरकार भविष्य में chardham yatra को और अधिक सुरक्षित, पर्यावरण के अनुकूल और तकनीक आधारित बनाने के साथ-साथ उत्तराखंड को देश का अग्रणी एविएशन और हेली-टूरिज्म हब बनाने के लिए निरंतर काम करेगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह राष्ट्रीय सम्मान पर्यटन, निवेश, रोजगार और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में उत्तराखंड के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button