Entertainment

‘ये क्या हो गया…’, पहचान में नहीं आ रहे John Abraham, तस्वीरें हुई वायरल

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपने दमदार और सिग्नेचर दाढ़ी वाले लुक के लिए काफी फेमस हैं। हालांकि हाल ही में वो कुछ बदले-बदले से नजर आए। 54 की उम्र में उनका अलग अंदाज देखकर फैंक काफी हैरान हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक नया क्लीन शेव लुक वायरल हो रहा है। जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सभी हैरान है। दाढ़ी के बिना वो इतने अलग लग रहे है कि लोग उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं।

पहचान में नहीं आ रहे जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम का बदला-बदला अंदाज देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें उनको पहचानना काफी मुश्किल हो रहा हैं। उनका क्लीन शेव ट्रांसफॉर्मेशन जहां कुछ लोगों को पसंद आ रहा है। तो वहीं कुछ लोगों को तो वो पहचान में ही नहीं आ रहे।

कैसी है john abraham की तस्वीर?

इंटरनेट पर वायरल हो रहीं इन तस्वीरों में जॉन ने ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है। वो अपनी टीम के साथ नजर आ रहे हैं। उनकी हेयर और क्लीन शेव्ड फेस ने उनका फेस इतना बदल दिया कि फैंस को उन्हें पहचानने में देरी लग गई। जिसके बाद उनकी सेहत को लेकर चर्चाएं होने लगी।

john abraham कर रहे IPS राकेश मारिया की बायोपिक

जॉन अब्राहम के एक फैन ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की है। जिसके कैप्शन में लिखा, “शायद में भ्रम में जी रहा हूं. लेकिन IPS राकेश मारिया की बायोपिक की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसी वजह से जॉन हाल ही में क्लीन-शेव लुक में नजर आए. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही ‘फोर्स 3’ के लिए दोबारा दाढ़ी बढ़ाते दिखेंगे।”

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button