Dehradunhighlight

देहरादून में 12वीं की छात्रा की हत्या, भाई फरार, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून के विकासनगर में 12वीं की छात्रा की छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है छात्रा अपने भाई के साथ डॉक्टर के पास जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन रात तक भी घर नहीं लौटी।

देहरादून में 12वीं की छात्रा की हत्या

घटना बुधवार की है। जानकारी के अनुसार ढालीपुर कोतवाली की रहने वाली 12वीं की छात्रा मनीषा तोमर (18) अपने चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ दांत की समस्या की दवा लेने के लिए बाइक से विकासनगर गई थी। जब वह रात 9 बजे तक भी घर नहीं लौटी, तो उसके परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया।

छात्रा का चचेरा भाई लापता

छात्रा का खून से सना शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर झाड़ियों के पास मिला। बताया जा रहा है उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, और पत्थर से उसका चेहरा बुरी तरह बिगाड़ दिया गया था। घटना के बाद से छात्रा का चचेरा भाई लापता है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चचेरे भाई की तलाश की जा रही है। बेटी की हालत देखकर परिवार सदमे में है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button