
Arijit Singh Retirement from Playback Singing Reason: 27 जनवरी को अरिजीत सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि वो सिंगिंग करियर से सन्यास ले रहे हैं। उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की थी।
इस फैसले के बाद उनके फैंस का दिल टूट गया था। हर कोई उनके इस फैसले को लेकर काफी हैरान है। लोग जानना चाहते है कि उन्होंने ये डिजीजन क्यों लिया? अब इसकी असली वजह सामने आ गई है।
क्यों Arijit Singh ने सिंगिंग करियर को कहा अलविदा? Arijit Singh Retirement from Playback Singing Reason
दो बार नेशनल अवॉर्डी सिंगर अरिजीत सिंह ने महज 38 साल की उम्र में करियर के पीक पर ये बड़ा फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि सिंगिग से रिटायरमेंट लेने के पीछे आखिर वजह क्या है? दरअसल अरिजीत ने खुद इसकी वजह बताई है। सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये अरिजीत के पर्सनल एक्स अकाउंट से शेयर किए गए है। इसमें अरिजीत ने बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने की वजह बताई है।
Arijit Singh ने खुद बताई वजह arijit singh career
पोस्ट में अरिजीत सिंह ने लिखा, “ऐसा करने के पीछे कोई एक वजह नहीं है। कई कारण हैं और मैं ये लंबे समय से करने की कोशिश कर रहा था। फाइनली अब मैं वह हिम्मत जुटा पाया हों। एक कारण तो बहुत ही सिंपल है कि मैं चीजों से बहुत जल्दी बोर हो जाता हूं, इसलिए मैं एक ही गाने के अरेंजमेंट्स बदलता रहता हूं और स्टेज पर परफॉर्म करता हूं। तो सच यही है कि मैं बोर हो गया था।”

कुछ अलग म्यूजिक करना चाहते है अरिजीत
इस पोस्ट में आगे लिखा है, “मुझे कुछ अलग म्यूजिक करना है, ताकि मैं जी सकूं। दूसरा कारण यह है कि मैं कई दूसरे सिंगर्स को सुनना चाहता हूं, जो मुझे असली मोटिवेशन दें।”

अरिजीत सिंह ने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखी थी ये बात
सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ गाने के रिलीज के एक दिन बाद ही अरिजीत सिंह ने सिंगिग को छोड़ने का अपना फैसला सुनीाया। 27 जनवरी को पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आप सबको हैप्पी न्यू ईयर। इतने सालों तक मुझे ढेर सारा प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद। मुझे ये अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं कोई भी नया असाइंमेंट नहीं लूंगा, क्योंकि मैं प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले रहा हूं, ये सफर बहुत ही अच्छा था।”

‘कुछ कमिटमेंट्स बाकी हैं, जो मैं खत्म करूंगा’- अरिजीत
सिंगर ने आगे लिखा, “भगवान की कृपा मुझपर हमेशा बनी रही है। मैं एक अच्छे म्यूजिक का फैन हूं और भविष्य में भी मैं और अच्छा सीखूंगा और एक छोटे से आर्टिस्ट के रूप में काम करता रहूंगा। आप सबके सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मेरे अभी भी कुछ कमिटमेंट्स बाकी हैं, जो मैं खत्म करूंगा, वह शायद आपको इस साल सुनने को मिलेंगे। मैं बस ये क्लियर करना चाहता हूं कि मैं म्यूजिक बनाना कभी बंद नहीं करूंगा।”