
कांग्रेस हाईकमान के निर्देशों के बाद उत्तराखंड कांग्रेस एक बार फिर एक्टिव मोड में नजर आ रही है। बता दें बीते दिनों पहले दिल्ली में उत्तराखड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी। बैठक में राहुल गांधी द्वारा आगामी 90 दिनों का रोडमैप तैयार करने के निर्देश के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में रणनीतिक मंथन तेज हो गया है।
हाईकमान के निर्देश के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में हलचल
देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक चल रही है, जिसमें संगठन की आगामी गतिविधियों और राजनीतिक दिशा तय करने पर चर्चा की जा रही है। बैठक का मुख्य एजेंडा अगले 90 दिनों के लिए रोडमैप तैयार करना है, ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जा सके।
भाजपा को बाहर फेंकेगी जनता: गोदियाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने आज राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार बैठक की। उन्होंने चिंता जताई कि बीजेपी की हरकतें यहां परंपरा न बन जाएं। गोदियाल ने कहा कि राज्य में कई “अंकिता” हैं। आज लोगों को अपनी ज़िंदगी बर्बाद करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक, 2027 और अंकिता मुद्दे पर राहुल गांधी का सख्त संदेश
गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने बेशर्मी से अंकिता के माता-पिता का लिखा पत्र कूड़ेदान में फेंक दिया और किसी और के बयान के आधार पर FIR दर्ज की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। चुनाव बहुत जल्द आ रहे हैं, और जनता उन्हें बाहर निकाल देगी।
हर मोर्चे पर फेल हो गई है BJP: यशपाल आर्य
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। अपराध चरम पर है, और हर विभाग में भ्रष्टाचार आम बात हो गई है। आर्य ने कहा कि अपराधियों और सरकारी मशीनरी के बीच साठगांठ साफ दिख रही है। आम नागरिकों को घर बनाने के लिए आज बार-बार विकास प्राधिकरण के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। बिना रिश्वत के बिल्डिंग प्लान पास नहीं हो रहे हैं।
16 फरवरी को राज्यपाल आवास के घेराव का किया ऐलान
बैठक में निर्णय लिया कि 16 फरवरी को उत्तराखंड कांग्रेस राज्यपाल आवास का घेराव करेंगे। इस कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी प्रीतम सिंह को दी गई है। हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को दो भागों में विभाजित किया है। कांग्रेस राज्य में भ्रष्टाचार, खनन, भू-माफियाओं का कब्जा ,महंगाई जैसे तमाम मुद्दों उठाएगी। 13 जिलों में प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में 70 विधानसभाओं में जनजागरण कार्यक्रम, रैली समेत कई कार्यक्रम करेंगे। अगले तीन महीने के अंदर पूरे राज्य में ये कार्यक्रम चलेंगे। हरक सिंह ने बताया कि कांग्रेस सरकार को मजबूर करेगी कि वो इन समस्याओं का समाधान करे।