
उत्तराखंड में संभावित कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अचानक कई विधायकों और भाजपा नेताओं की मुलाकात ने सियासी गलियारों में चर्चाओं को तेज कर दिया है। बुधवार शाम को सीएम आवास पर एक के बाद एक जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी को सामान्य शिष्टाचार भेंट से अलग नजरिए से देखा जा रहा है।
काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने दिया था सीएम धामी को लेकर बयान
सीएम धामी से बुधवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पर काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने मुलाकात की। खास बात यह रही कि दीपक बाली ने बीते दिनों पहले सीएम धामी को लेकर एक बयान दिया था। मेयर बाली ने कहा था कि सीएम धामी साल 2022 में चुनाव हारे नहीं थे। बल्कि उन्हें हराया गया था। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में पहले ही काफी चर्चा हो चुकी है। ऐसे में अब सीएम धामी से उनकी मुलाकात को राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:‘धामी चुनाव हारे नहीं थे, उन्हें हराया गया था’, काशीपुर के मेयर दीपक बाली का बड़ा बयान
इन विधायकों ने की सीएम धामी से मुलाकात
इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास पर दिल्ली विधानसभा के सदस्य करनैल सिंह, विधायक विरेंद्र जाती, विधायक शक्ति लाल शाह, विधायक खजान दास और विधायक सुरेश गड़िया भी सीएम धामी से मिलने पहुंचे। एक ही दिन में इतनी मुलाकातों ने यह संकेत दिया है कि सरकार के भीतर और संगठन स्तर पर कुछ महत्वपूर्ण मंथन चल रहा है। हालांकि इन मुलाकातों को लेकर आधिकारिक तौर पर शिष्टाचार भेंट बताया गया है, लेकिन जिस समय कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं, उस समय इन बैठकों के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
धामी मंत्रिमंडल में 5 कुर्सियां हैं खाली
बता दें धामी मंत्रिमंडल में 5 कुर्सियां खाली हैं। सूत्रों के अनुसार कैबिनटे में अभी 5 सीटों में से सिर्फ 3 सीटों को ही भरा जाएगा। दरअसल धामी कैबिनेट में जातीय समीकरण साधना चुनौती सरकार के लिए किसी चुनौती से काम नहीं है। चर्चा है कि गढ़वाल से किसी ताकतवर विधायक को कैबिनेट में लाया जा सकता है।
इन नामों पर हो रही चर्चा
कैबिनेट में पुराने और नए का समन्वय बनाने की कोशिश हो सकती है। चर्चाओं में जो नाम चल रहे हैं उसके मुताबिक खजान दास, मुन्ना सिंह चौहान, विनोद चमोली, आशा नौटियाल में से किसी को धामी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। धामी सरकार की कोशिश होगी कि हर जिले से एक विधायक मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सके।