Dehradun

देहरादून में VIP नंबर का क्रेज: 0001 के लिए लगी 13.74 लाख की बोली, ऑल टाइम रिकॉर्ड से बस कदम दूर

देहरादून में VIP नंबर लेना दूनवासियों के लिए स्टेटस सिंबल बन चुका है। वीआइपी नंबर की चाह में दूनवासी लाखों रुपए खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे।

आलोक पुंडीर 0001 नंबर के लिए खर्च किए 13.74 लाख

परिवहन विभाग की अनोखे नंबरों के लिए आनलाइन बोली में इस बार 0001 नंबर के लिए इस बार अधिवक्ता आलोक पुंडीर के UK07 एचजे सीरीज की 13 लाख 74 हजार रुपए की बोली लगाकर अपनी नई मर्सिडीज़ GLS कार के लिए खरीदा। फैंसी नंबरों के प्रति बढ़ते क्रेज और ऊंची बोली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि देहरादून में विशेष नंबरों को लेकर लोगों मे खासा आकर्षण बना हुआ है।

लाखों में हो रही VIP नंबरों की नीलामी

बता दें इससे पहले देहरादून में ऑल टाइम सबसे ऊंची बोली UK07 एचसी सीरीज के लिए 0001 नंबर की 13 लाख 77 हजार रुपए की लग चुकी थी। इस लिहाज से फैंसी नंबर 0001 की यह बोली इतिहास में दूसरे स्थान पर दर्ज हो गई है।UK07HJ0003 सीरीज की नीलामी 4 लाख 87 हजार में हुई। वहीं UK07HJ0007 सीरीज की नीलामी 3 लाख 66 हजार रूपए में हुई।

वहीं UK07HJ0005 सीरीज की नीलामी एक लाख 32 हजार, UK07HJ0009 सीरीज की नीलामी एक लाख 60 हजार, UK07HJ0006 सीरीज की नीलामी एक लाख 78 हजार रुपए में हुई। इसके अलावा UK07HJ7000 सीरीज की नीलामी एक लाख 51 हजार रुपए और UKHJ7777 सीरीज की नीलामी एक लाख 80 हजार रुपए में हुई है।

1 लाख रुपए है 0001 और 0786 नंबर की न्यूनतम कीमत

जानकारी के लिए बता दें अगर आप भी 0001 नंबर लेना चाहते हैं तो इसकी न्यूनतम कीमत एक लाख है, यानी आपको यह धनराशि पहले जमा करानी होगी, उसके बाद आप आनलाइन बोली में शामिल हो सकते हैं। 0001 और 0786 ऐसे नंबर हैं, जिनकी न्यूनतम कीमत एक लाख रुपए है, जबकि बाकी नंबरों की न्यूनतम कीमत 25 हजार और 10 हजार रुपए है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में VIP Number का क्रेज, लाखों में लगी बोली, अब परिवहन विभाग ने किया सम्मानित

0786 नंबर लेने का क्रेज हो रहा खत्म

दून में गाड़ी पर 0786 नंबर लेने का क्रेज अब खत्म होता जा रहा है। इसकी न्यूनतम कीमत भी एक लाख है, लेकिन 0001 की तरह इसका क्रेज नहीं दिख रहा। स्थिति यह है कि इस बार बोली में इस नंबर पर किसी ने भी दांव नहीं लगाया गया है। देहरादून आरटीओ संदीप सैनी ने बताया है कि UK07HJ सीरीज कुल 23 नंबरों की आनलाइन बोली लगाई गई है। 0001 नंबर ने अब तक की दूसरी नंबर की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button