
Ajit Pawar Last Rites: अजित पवार का शव अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान पहुंच गया है। जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी। पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार कुछ ही देर में मुखाग्नि देंगे। भारी मात्रा में भीड़ इक्ट्ठा हो गई है। जो ‘अजित पवार अमर रहे’ के नारे लगा रही है।
Ajit Pawar Last Rites अजित पवार के अंतिम यात्रा के तस्वीरें
अजित पवार का शव अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान आ गया है। तस्वीरों में एंबुलेंस में रखे शव के आस-पास बाइक वालों और पैदल चल रहे लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
‘कभी नहीं सोचा था ऐसा कुछ होगा’- नीलम गोरहे
अजित पवार के निधन पर शिवसेना नेता डॉ. नीलम गोरहे ने कहा, “यह बहुत दुखद दिन है। हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसी दुर्घटना होगी। मैं शरद पवार और पूरे पवार परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।”
अंतिम दर्शन के लिए राज ठाकरे-रितेश देशमुख पहुंचे
अंतिम दर्शन के लिए राज ठाकरे और उनकी पत्नी, अभिनेता रितेश देशमुख, महाराष्ट्र कैबिनेट के तमाम मंत्री, एनसीपी के दोनों गुटों के विधायक, विश्वजीत कदम, जीशान सिद्दीकी, नवाब मलिक आदि विद्दा प्रतिष्ठान पहुंच गए हैं। आम जनता भी अजित पवार के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।