
हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। हरिद्वार के बैरागी कैंप में स्थित प्रकाश टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटे देख पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
बैरागी कैंप में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग
घटना बुधवार दोपहर की है। बैरागी कैंप में स्थित प्रकाश टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटे देख पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। धुएं के काले गुबार से आसमान ढक गया। कई किलोमीटर दूर तक इसका असर दिखा।

ये भी पढ़ें: रुड़की में चाय की दूकान पर फटा गैस सिलेंडर, दो ग्राहक बुरी तरह झुलसे
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। स्थानीय पुलिस के साथ ही प्रशासन ने मोर्चा संभाला हुआ है। टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा है कि कई घंटे बाद भी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन की ओर से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।