Big News

Dhami Cabinet Decisions: कैबिनेट बैठक खत्म, 8 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Dhami Cabinet Decisions: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट बैठक में कुल 8 प्रस्तावो पर मुहर लगी है। मुख्यमंत्री अपर सचिव बंशीधर तिवारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दे रहे हैं।

कैबिनेट बैठक में 8 प्रस्तावों पर लगी मुहर (Dhami Cabinet Decisions)

  • स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ANM जिनकी सेवा 5 साल पूरी हो चुकी है, वे अब आपसी सहमति से एक जिले से दूसरे जिले में ले सकेंगी ट्रांसफर
  • राजस्व विभाग में भूमि अधिग्रहण के लिए आपसी समझौते से नई व्यवस्था की लागू
  • कैबिनेट ने दी जनजाति कल्याण विभाग में नए पदों के सृजन को मंजूरी। साथ ही पुरानी नियमावली में किया संशोधन
  • भू-जल के अत्यधिक दोहन को रोकने के लिए बनाई नई नियमावली। व्यवसायिक उपयोग के लिए दरें तय की गई हैं। 5 हजार रुपए रखा रजिस्ट्रेशन शुल्क

GRD कॉलेज को मिली उत्तराखंड विश्वविद्यालय का दर्जा देने की अनुमति

  • कैबिनेट ने दी GRD कॉलेज को उत्तराखंड विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मिली अनुमति
  • केंद्र और राज्य सरकार द्वारा रक्षा मंत्रालय को सौंपा जाएगा चिन्यालीसौड़ और गोचर हवाई पट्टियों का संचालन
  • उधम सिंह नगर स्थित पराग फर्म की भूमि पहले सिडकुल को दी गई थी। अब सिडकुल को अपनी जमीन सब-लीज पर देने की अनुमति मिल गई है।
  • कैबिनेट ने दी ग्रीन हाइड्रोजन नीति के तहत हरित नीति को मंजूरी। सब्सिडी को लेकर बनाई जाएगी कमेटी जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने जताया महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर दुख, रखा मौन

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button