
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। वर्तमान में उत्तरकाशी समेत कई पहाड़ी जिलों के कई मार्ग बाधित हैं।
पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी दुश्वारियां
उत्तरकाशी के सभी तहसील क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुखी टॉप से आगे बाधित है। वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राना चट्टी से जानकी चट्टी और राड़ी टॉप तक बाधित है। जिन स्थानों पर बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं, वहां उन्हें खोलने का कार्य मशीनरी की सहायता से निरंतर किया जा रहा है।
केदारनाथ में -16 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी के चलते तापमान -16 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर चुका है। इसके बावजूद भी धाम में सुरक्षा बल मुस्तैद हैं। उत्तरखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी के बीच बाबा केदार की नगरी केदारनाथपूरी तरह सफेद चादर से ढक चुकी है। बता दें धाम में वर्तमान में करीब 3 से 4 फीट तक बर्फ जमा है। इन विषम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और रुद्रप्रयाग पुलिस के जवान मुस्तैद हैं।
उत्तराखंड में 28 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सी. एस. तोमर की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 28 जनवरी को नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इन जिलों के लिए मौसम वैज्ञानिकों ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी से छूटेगी कंपकंपी, मौसम अपडेट पढ़ें