Trending

Video: किसी का जश्न किसी के लिए मुसिबत!, DJ वाले से हाथ जोड़ता रहा दुकानदार फिर भी…

Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियोज वायरल हो जाती है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है। ये मनोरंजन से ज्यादा गुस्सा और बेचैनी पैदा करने वाली होती हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है। जिसमें कुछ का मनोरंजन किसी के लिए परेशानी का कारण बन गया। यहां पर एक दुकानकार तेज बेस वाले डीजे से बुरी तरह परेशान दिखा।

हालात इतने खराब थे कि दुकानदान हाथ जोड़कर डीजे से आवाज कम करने की गुहार भी लगाता नजर आया। ये जेश्चर बताने के लिए काफी है कि ये शोर उसके लिए कितनी परेशानी का कारण बन गया।

DJ की तेज आवाज से दुकान को हुआ नुकसान

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर बज रहे इस डीजे की आवाज इतनी थी कि पास की एक केमिस्ट शॉप की दवाईयां गिरने लगी। ना सिर्फ दवाईया बल्कि उसकी दीवार पर क्रेक भी आने लगे। साथ ही दुकान पर मौजूद व्यक्ति और महिला को भी इसकी तेज आवाज परेशान कर रही है। वीडियो में आदमी डीजे की आवाज कम करने की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक ना सुनी। उसने हाथ जोड़कर भी विनती की लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।

DJ वाले से हाथ जोड़ता रहा दुकानदार फिर भी…

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “तेज आवाज का असर सिर्फ कानों तक सीमित नहीं रहता है, बल्कि ये हृदय रोगियों, उच्च रक्तचाप के मरीजों, बुजुर्गों और शिशुओं के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अत्यधिक ध्वनि से रक्तचाप अचानक बढ़ सकता है, दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है, घबराहट के दौरे पड़ सकते हैं और सुनने की क्षमता स्थायी रूप से कम हो सकती है। इसके बावजूद शादियों, राजनीतिक रैलियों और धार्मिक जुलूसों में तेज डीजे अब आम बात बन चुकी है।”

यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं

वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा, “ये सनातन धर्म को बचाने के लिए है सर। ऐसे लाउडस्पीकर धर्म को बचाते हैं, क्या सर, आपको साधारण बातें भी समझ नहीं आतीं?” दूसरे यूजर ने लिखा, “झांसी में एक शादी के लिए गया था। मैंने डीजे जुलूस में जाने से परहेज किया, क्योंकि शोर असहनीय था।

तेज़ आवाज़ कानों को पहुंचा सकती है स्थायी नुकसान

तेज़ आवाज़ कानों को स्थायी नुकसान पहुंचा सकती है, समझ नहीं आता कि पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती।”अन्य ने लिखा, “कल गणतंत्र दिवस के लिए राजनेताओं ने जुलूस निकाला। इतना तेज़ संगीत था कि मेरी बुज़ुर्ग मां को घबराहट का दौरा पड़ गया. घर के सारे शीशे कांप रहे थे. संगीत जितना तेज़, देशभक्ति उतनी ज़्यादा?”

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button