
मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सटीक साबित हुई है। देहरादून में बारिश शुरू हो गई। साथ ही केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले पहाड़ बर्फ की सफ़ेद चादर से ढक गए हैं।
केदारनाथ समेत ऊंचाई वाली पहाड़ों में बर्फ़बारी
मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है। देहरादून में झमाझम बारिश शुरू हुई। वहीं केदारनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बता दें मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के इन जिलों में आज जमकर होगी बारिश-बर्फ़बारी, मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी किया था ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 27 जनवरी को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उधम सिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिले में बारिश और ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फ़बारी होने की संभावना थी। जिसे देखते हुए वैज्ञानिकों ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।