
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सचिव, संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम विभाग दीपक कुमार ने बुधवार को विकास खण्ड सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।
सचिव दीपक कुमार ने की मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा
सचिव दीपक कुमार ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन निर्माण कार्यों पर कार्य चल रहा है, उनमें तेजी लाई जाए और उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए। वहीं जो योजनाएं शासन स्तर पर लंबित हैं, उनकी पूरी जानकारी के साथ विवरण तैयार कर उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनका जल्द समाधान हो सके।
हेल्पलाइन पर दर्ज प्रत्येक शिकायत का हो समय से निस्तारण: सचिव
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेल्पलाइन पर दर्ज प्रत्येक शिकायत का समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि केवल फाइलों में निस्तारण न दिखाया जाए, बल्कि शिकायतकर्ता से दूरभाष पर संवाद कर उसकी संतुष्टि भी सुनिश्चित की जाए। सचिव ने अधिकारियों से नवाचार पर काम करने को कहा, ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।
जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए तैयार हो ड्रेनेज प्लान
नगर आयुक्त काशीपुर को निर्देश देते हुए सचिव ने कहा कि शहर में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस ड्रेनेज प्लान तैयार कर प्रभावी ढंग से कार्य कराया जाए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके। बैठक में सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, सड़क और सामाजिक सुविधाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ गंभीरता से कार्य करना होगा।