
उत्तरकाशी में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। भटवाड़ी कैंप कार्यालय में तैनात लोक निर्माण विभाग (PWD) के अमीन टीका राम नौटियाल को उत्तराखंड विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद से पूरे विभाग में हड़कंप मच हुआ है।
उत्तरकाशी में PWD अमीन रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार
बता दें यह कार्रवाई विजिलेंस ने 22 जनवरी को की है। जानकारी के अनुसार, आरोपी अमीन सड़क निर्माण कार्य से प्रभावित भूमि के मुआवजे के निपटारे के बदले शिकायतकर्ता से 10 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। पीड़ित द्वारा विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामले की जांच की गई, जिसमें आरोपों की पुष्टि होने पर ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई।
विजिलेंस की टीम से पूछताछ जारी
पूर्व निर्धारित रणनीति के तहत विजिलेंस टीम ने आरोपी को रिश्वत की रकम स्वीकार करते समय मौके पर ही धर दबोचा। आरोपी से फिलहाल विजिलेंस की टीम पूछताछ में जुटी हुई है। मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।