
उत्तराखंड में इन दिनों चर्चा का विषय बनी उर्मिला सनावर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस पूरे प्रकरण में एक नया मोड़ तब आया है, जब सामाजिक कार्यकर्ता भावना पांडे ने सार्वजनिक तौर पर उर्मिला सनावर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भावना पांडे का दावा है कि उर्मिला सनावर ने वाई प्लस सुरक्षा हासिल करने के लिए पूरी योजना के तहत ड्रामा रचा और भावनात्मक मुद्दों का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए किया।
भावना पांडे ने उर्मिला सनावर की नियत पर खड़े किए सवाल
बता दें भावना पांडे वही नाम हैं, जिन्होंने पहले उर्मिला सनावर के ऑडियो प्रकरण में उसके समर्थन में आगे आने का दावा किया था। बताया जा रहा है कि यह मदद दर्शन भारती के कहने पर की गई थी। लेकिन अब भावना पांडे ने खुद सामने आकर उर्मिला सनावर की नीयत और कहानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भावना का कहना है कि हर दिन सामने आ रही नई-नई कहानियों की वजह से अब जनता की सहानुभूति उर्मिला से कम होती जा रही है।
अंकिता को हथकंडे की तरह इस्तेमाल कर रही उर्मिला: भावना
भावना पांडे ने वीडियो जारी कर कहा कि सरकारी सुरक्षा पाने के लिए उर्मिला सनावर ने अंकिता हत्याकांड जैसे संवेदनशील मामले को भी एक हथकंडे की तरह इस्तेमाल किया। उनका दावा है कि उर्मिला और पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के आपसी विवाद और खींचतान में वे खुद भी अनजाने में फंस गई। भावना का यह भी कहना है कि जिस तरह से रोज सोशल मीडिया पर नए दावे और ऑडियो सामने आ रहे हैं, उससे पूरा मामला अब भरोसे के संकट में चला गया है।
ये भी पढ़ें: उर्मिला ने भावना को बताया 420, भावना बोली महिला आयोग में करूंगी शिकायत
इधर उर्मिला सनावर भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए नए खुलासे कर रही हैं। ताजा मामले में उन्होंने अंकिता हत्याकांड से जुड़ी बताई जा रही नई किरदार उषा राणा माही का एक ऑडियो जारी किया है। उर्मिला का दावा है कि इस ऑडियो में पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर कथित तौर पर आपत्तिजनक बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, इस ऑडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है और इसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
वाई प्लस सुरक्षा क्या होती है?
इस पूरे विवाद के बीच वाई प्लस सुरक्षा को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। वाई प्लस सुरक्षा भारत में दी जाने वाली एक विशेष वीआईपी सुरक्षा श्रेणी है, जो मध्यम से उच्च स्तर के खतरे का आकलन होने पर दी जाती है। इसके तहत संबंधित व्यक्ति को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराई जाती है, जिसमें आमतौर पर 10 से 11 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और हर यात्रा एस्कॉर्ट टीम के साथ होती है।