Businesshighlight

मदर ऑफ आईपीओ’!,जानें कब लॉन्च होगा Reliance Jio IPO ?, पैसा रखो तैयार!

Reliance Jio IPO: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) स्टॉक मार्केट डेब्यू करने जा रही है। कंपनी फिलहाल आईपीओ को लेकर सरकार की तरफ से फाइनल नोटिफिकेशन मिलने का इंतजार कर रही है।

मदर ऑफ आईपीओ’!,जानें कब लॉन्च होगा Reliance Jio IPO?

इसके मिलने तक कंपनी अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को ऑफिशियल तरीके से फाइल नहीं कर रही है। मंजूरी मिलने के बाद ही इसे कंपनी द्वारा इश्यू किया जाएगा। ऐसा होने पर ये आने वाले समय में देश का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू बन सकता है। बता दें कि इस आईपीओ का साइज 4–4.5 बिलियन डॉलर यानी की करीब 33,000–37,000 करोड़ के बीच आंकी गई है।

सरकार से नोटिफिकेशन का इंतजार

RIL के SVP अंशुमन ठाकुर ने बताया था कि कंपनी इंटरनल IPO की तैयारी कर रही है। सरकार से फाइनल नोटिफिकेशन मिलने के बाद इसे इश्यू किया जाएगा। कंपनी अनुमान लगा रही है कि नियम SEBI की सिफारिशों के मुताबिक होंगे।

अगले कुछ महीनों कर दिया जाएगा लॉन्च!

अंशुमन ठाकुर ने कहा, “हम इस अनुमान पर काम कर रहे हैं कि यह SEBI की सिफारिशों के मुताबिक होगा, लेकिन हमें इसे फाइनल करने और फिर प्रोसेस शुरू करने से पहले इसका इंतजार करना होगा.” उन्होंने बताया कि अगर सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन मिल जाता है तो अगले कुछ महीनों में ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।

Back to top button