Big NewsTehri Garhwal

शिक्षिका ने शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, बोली विरोध करने पर रोक दी सैलरी

टिहरी के जाखणीधार ब्लॉक की एक महिला शिक्षिका ने प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर मानसिक शोषण, अश्लील संदेश भेजने, शारीरिक संबंध बनाने का दबाव और पैसों की मांग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने कोतवाली नई टिहरी में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिक्षिका ने शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

पीड़ित शिक्षिका मंजली आर्य का आरोप है कि वह बीते तीन से चार सालों से लगातार उत्पीड़न का शिकार हो रही थीं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो हालात और बिगड़ते चले गए। उनका कहना है कि दबाव बनाने के उद्देश्य से उनकी चार माह की सैलरी रोक दी गई और उन्हें एक दूरस्थ विद्यालय में समायोजित कर दिया गया।

शिक्षिका ने लगाए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप

शिक्षिका ने तहरीर में बताया कि उन्होंने लगभग 29 सालों तक दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। लगातार तनाव और उत्पीड़न के कारण वह लंबे समय से अवसाद में हैं और उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है।

मामले की जांच शुरू

मामले को लेकर एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जानकी देते हुए बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक को सौंपी गई है और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के IFS अफसर लगा पर महिला उत्पीड़न का आरोप, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button