
उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। ड्यूटी के दौरान जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में बागेश्वर का लाल हवलदार गजेन्द्र सिंह गढ़िया शहीद हो गया है। जबकि अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी में तैनात हवलदार रविन्द्र सिंह के शहीद होने की खबर है।
आतंकवादियों से मुठभेड़ में बागेश्वर का लाल गजेन्द्र गढ़िया शहीद
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान बागेश्वर का लाल गजेन्द्र सिंह गढ़िया शहीद हो गया है। उनके शहीद होने की खबर फैलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीएम धामी ने शहीद का दुखद समाचार सुनते ही दुख व्यक्त किया है।
अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग का जवान रविंद्र सिंह शहीद
वहीं रुद्रप्रयाग के रहने वाले हवलदार रविंद्र सिंह के भी शहीद होने की खबर है। बता दें हवलदार रविंद्र सिंह 15वीं गढ़वाल राइफल्स में सेवारत थे। अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान वह शहीद हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविंद्र सिंह के शहीद होने की खबर पर दुख जताया है।